Post Views: 260
Newsalert9 (कुशीनगर)
बाबा की रिपोर्ट —
खडडा क्षेत्र के भुजौली बुजुर्ग ग्राम पंचायत में रजा ट्रेडिंग कंपनी का बोर्ड लिखे मकान में बच्चीयो का मदरसा संचालित किया जा रहा था। इसके अंदर बड़ी संख्या में बच्चीया पढने आती थी। बिना नियम कानून के मदरसा संचालित होने की सूचना पर खंड शिक्षा अधिकारी अमित चौहान पहुचे है। इसकी जानकारी एसडीएम खडडा सहित उच्चाधिकारियो को दे दी गयी है।जांच शुरू कर दी गयी है। मदरसा भुजौली गाँव के पुर्व प्रधान की बताइ जा रही है।
इस बात पर लोग हैरानी जता रहे हैं कि इस तरह से विना किसी मान्यता या नियम कानून से मुस्लिम समुदाय की बच्चीयो को तालीम दी जा रही थी।इसकी भी जांच हो रही है कि इस मदरसे में क्या पढाया जाता था।
अभी जांच जारी है।
बाबा की रिपोर्ट —
