क्षतिग्रस्त पुल से हो रहा आवागमन। विभाग ने चेतावनी बोर्ड लगाकर किया सचेत ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Newsalert9.(वाल्मीकि नगर)

नमन श्रीवास्तव की रिपोर्ट —

पश्चिमी चंपारण के वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के चमैनिया से चंपापुर जाने वाले संपर्क मार्ग में तिरहुत नहर के 32 आर डी पुल पर बना पुल लंबे समय से क्षतिग्रस्त है।पुल का एक पाया बुरी तरह धंस जाने से पुल के रास्ते वाहनों का परिचालन से कभी भी बड़ी घटना घटित हो सकती है।जल संसाधन विभाग, बिहार सरकार के कार्यपालक अभियंता तिरहुत नहर प्रमंडल 01, बेतिया के आदेश के आलोक में जर्जर पुल के रास्ते हो रहे परिचालन और बड़ी घटना की संभावना को देखते हुए एक सुचना पट् का बोर्ड लगा कर लोगों को सुचना दी गई है कि पुल क्षतिग्रस्त है।

बावजूद इसके इस मार्ग से दोपहिया चार पहिया वाहन और ट्रैक्टर का परिचालन जारी है।

इस बाबत पूछे जाने पर तिरहुत नहर के सहायक अभियंता फरीदी जलाल ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर क्षतिग्रस्त पुल के बाबत सुचना पट् लगाया गया है। और इस मार्ग से सुरक्षा के दृष्टिकोण से परिचालन न करने की आम लोगों से अपील की गई है।

पश्चिमी चंपारण के वाल्मीकि नगर से नमन श्रीवास्तव की रिपोर्ट —

News Alert 9
Author: News Alert 9

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!