आइपीएल चीनी मिल खडडा द्वारा किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Newsalert9

कुशीनगर

आईपीएल चीनी मिल खडडा के तत्वावधान में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया,इसमे चीनी मिल विस्तारीकरण सहित ड्रोन स्प्रे सहित अगामी सीजन में फसल बुआइ से संबंधित वैज्ञानिक जानकारी दी गयी ।

खडडा नगर के एक मैरेज हाल में आयोजित किसान गोष्ठी में बड़ी संख्या में पहुंचे गन्ना किसानों को संबोधित करते हुए आइपीएल चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक एन पी सिंह ने कहा कि मिल का विस्तारिकरण (क्षमता बृद्धि)का कार्य तेजी से चल रहा है ,और तय समय से कार्य पूरा हो जाएगा। मिल का पेराई सत्र अपने समय से शुरू हो जाएगा ।एन पी सिंह ने आगे कहा कि जानकारी मिल रही है कि कुछ लोग विहार के मिल से मिलकर किसानों को गुमराह कर उनसे अभिलेख ले रहे हैं जिसका गलत इस्तेमाल हो सकता है इस लिए किसान सचेत रहें व बहकावे में न आवें।

गन्ना प्रबंधक सुधीर कुमार ने बताया कि चीनी मिल द्वारा अपने वादे के अनुसार ड्रोन से स्प्रे करा रही है। जिसमें इफको नेनो यूरिया जिसमे नाइट्रोजन 20% तथा इफको नेनो डी ए पीं जिसमे 8% Nऔऱ 16% P होता है इनका स्प्रे ड्रोन से कराने पर लागत कम लगने के साथ ही समय की बचत के साथ अधिक पैदावार होती है। क़ृषि वैज्ञानिक डा भारती , डॉ मिश्रा, डॉ ओ पी गुप्ता ने शरद कालीन गन्ना बुवाई तथा कीट एवं रोगों की पहचान तथा उनके नियंत्रण के उपाय की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर प्रगतिशील किसान दिग्विजय पाण्डेय, राम सहाय दूबे, श्री किशुन यादव, ध्रुव नारायण यादव, सुमंत दुबे, परम हंस सिंह, जय प्रकाश मौर्य, धर्म देव यादव ,बबलू शर्मा, सहित सेकड़ो किसान मौजूद रहे।

लकी ड्रा से 24 किसानो को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।

News Alert 9
Author: News Alert 9

और पढ़ें

error: Content is protected !!