नेपाल से 6 लाख तो वाल्मीकि बैराज से 5 लाख 15 हजार क्यूसेक पानी नदी में छोड़ा गया।
यूपी -विहार को नेपाल ले जोड़ने वाली बगहा वाल्मीकि नगर सड़क पर पानी भरने से आवागमन ठप्प ।
Newsalert9
कुशीनगर
गंडक नदी का रेड अलर्ट । खतरे के निशान से उपर पहुंचा पानी। वाल्मीकि बैराज से पांच लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी छोड़ा गया। खडडा व निचलौल क्षेत्र के 50 हजार से ज्यादा लोग,बाढ से घिरे। पूरा क्षेत्र सड़क मार्ग से कटा। गाँवो मे नाव चलाइ जा रही है। रात तक स्थिति और खराब हो जाएगी।
गंडक नदी ने उग्र रूप धारण किया–
नेपाल के देवघाट से 6 लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी गंडक नदी में छोड़ा गया है,इसके चलते भारत नेपाल सीमा स्थित वाल्मीकि गंडक बैराज से शाम तीन बजे 4,74,950 क्यूसेक,चार बजे 5.01,650,शाम पांच बजे 5,15,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा चुका है। लगातार डिस्चार्ज बढने से खडडा क्षेत्र के भैसहा गेज स्थल पर नदी खतरे के लाल निशान से 15 सेमी उपर पहुँच गयी है।
बाढ का पानी मरचहवा, बसंतपुर, शिवपुर, हरिहरपुर, नारायणपुर, सलिकपुर, महादेवा, आदि गांव में पहुंच गया है। सभी गांव के आपस में संपर्क टूट गए हैं नाव के जरिए लोग आने-जाने को मजबूर हैं। घरों में रखा कीमती सामान खाने पीने का सामान बिस्तर सब पानी में भीग गया है। छोटे बच्चो, बुजुर्ग और महिलाओं ,तथा विमार लोगो को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।
बाबा की रिपोर्ट—-
