प्रभारी मंत्री की समीक्षा बैठक में विधायक विवेकानन्द पांडेय ने सोलर लाइट की खराब गुणवत्ता की बात उठाई।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Newsalert9

कुशीनगर

कुशीनगर में प्रभारी मंत्री दिनेश सिंह की समीक्षा बैठक में खड्डा के विधायक विवेकानन्द पांडेय ने सोलर लाइट की खराब गुणवत्ता और विजली विभाग के कार्यों की शिकायत की।

विधायक पांडेय ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के तहत लगाई गई लाइटें शीघ्र खराब हो जाती हैं। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में रात में आवागमन में परेशानी होती है।

प्रभारी मंत्री ने इस मामले में निर्देश दिए कि:

  1. सोलर लाइट की गुणवत्ता की जांच कराई जाए।
  2. खराब लाइटों को तत्काल ठीक किया जाए।
  3. इसके लिए एसओपी बनाकर जिला स्तरीय टीम से निरीक्षण कराया जाए।
  4. जनप्रतिनिधियों से सत्यापित आख्या भी प्राप्त की जाए।

विधायक पांडेय ने विद्युत विभाग के कार्यों की भी शिकायत की। उन्होंने बताया कि विधायक निधि से स्वीकृत तार बदलने के कार्यों के बारे में 1 वर्ष के बाद भी कोई विशेष कार्यवाही नहीं हुई है।

प्रभारी मंत्री ने इस मामले में निर्देश दिए कि:

  1. विधायक एवं सांसद निधि से कराए गए कार्यों का समय निर्धारित किया जाए।
  2. उसे 6 माह के अंदर ससमय पूर्ण कर लिया जाए।
  3. विद्युत विभाग की अलग बैठक आयोजित की जाए।
  4. खराब ट्रांसफार्मर बदलने की समय सीमा तय की जाए।
  5. ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
  6. वर्कशॉप से ट्रांसफर बदलने तथा लो वोल्टेज पर प्रभावी कार्यवाही ससमय की जाए।

बाबा की रिपोर्ट

News Alert 9
Author: News Alert 9

और पढ़ें

Buzz4 Ai
error: Content is protected !!