कुशीनगर में जाली नोट बरामद होने के मामले में की जांच करने एनआईए टीम पहुंची।।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Newsalert9

कुशीनगर

जांच में राष्ट्रीय जांच एजेंसी के शामिल होने से नया मोड़ आ गया है—-

कुशीनगर में जाली नोट बरामद होने के मामले की जांच करने एनआईए टीम पहुंची। एनआईए की तीन सदस्यीय टीम तमकुहीराज कस्बा पहुंची, जहां उन्होंने स्थानीय पुलिस से जानकारी ली।

कुशीनगर पुलिस ने कार्यवाई करते हुए जाली नोट बरामद किया था—

इस मामले में पहले से ही 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनसे:

  • 5 लाख 62 हजार भारतीय जाली करेंसी
  • नेपाली करेंसी
  • एक लाख से अधिक भारतीय मुद्रा
  • फर्जी नेपाली एवं भारतीय सीम कार्ड
  • सुतली देशी बम
  • अवैध तमंचा
  • भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए थे।

आरोपियों की पृष्ठभूमि—

आरोपियों में से दो समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय स्तर के नेता हैं, जबकि मास्टर माइंड का सपा और कांग्रेस पार्टी से संबंध है। इस मामले में एक और आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने स्थानीय पुलिस,व तमकुही कस्बे में छानबीन किया—-

एनआईए टीम की जांच जारी है, जिसमें क्षेत्र के कुछ गणमान्य लोगों की भूमिका व पुलिस कार्यवाई की जांच की जा रही है। एनआईए टीम के एक सदस्य ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, जबकि दो सदस्यों ने थाने में पुलिस अधिकारियों से जानकारी ली।

विपक्षी दलों के द्वारा पुलिस कार्यवाई को फर्जी बताया जा रहा है—

अगर एन आइ ए इस केस को अपने हाथ में लेती है ,और जांच करती है तो सभी सवालों के जबाब मिल सकते हैं ।

News Alert 9
Author: News Alert 9

और पढ़ें

error: Content is protected !!