Post Views: 117
—6 लाख से घटकर 3 लाख क्यूसेक हुआ वाल्मीकि गंडक वैराज से पानी का डिस्चार्ज ।।।
— इस गिरावट के बावजूद नदी खतरे के निशान से उपर बह रही है।।।
Newsalert9
कुशीनगर
(बाढ अलर्ट)
वाल्मीकि गंडक बैराज से नदी में पानी का डिस्चार्ज लगातार कम हो रहा है ,शाम 6 बजे तीन लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। जबकि एक दिन पहले पानी का डिस्चार्ज 6 लाख क्यूसेक के करीब पहुँच गया था।
डिस्चार्ज कम होने से खडडा क्षेत्र के भैसहा गेज स्थल पर नदी का जलस्तर रविवार के शाम शाम 6 बजे खतरे के निशान से 36 सेमी उपर दर्ज किया गया,एक दिन पहले के तुलना में 20 सेमी की कमी आयी है। जलस्तर खतरे के निशान से 56 सेमी उपर चला गया था। नेपाल से आने वाले पानी में कमी के चलते मामूली सुधार आ रहा है।लेकिन अभी भी पानी का रूख काफी खतरनाक बना हुआ है।
बाबा कि रिपोर्ट–
