मदरसा अंजुमन इस्लामिया फैजुल उलूम पर कूटरचना कर सरकारी धन दोहन का आरोप। मुकदमा दर्ज

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Newsalert9 (कुशीनगर)

बाबा की रिपोर्ट —

कुशीनगर जिले में स्थित मदरसा अंजुमन इस्लामिया फैजुल उलूम धनौजी खुर्द फाजिलनगर के प्रबंधक पर कूटरचित दस्तावेज प्रस्तुत कर सरकार के पैसे का दोहन करने का आरोप लगाया गया है। सदस्य, राज्य पिछड़ा आयोग फूलबदन कुशवाहा की शिकायत पर जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने जांच के आदेश दिए।

जांच में खुलासा

जांच में पाया गया कि मदरसे के प्रबंधक द्वारा प्रस्तुत आदेश दिनांक 10.07.2023 कूटरचित है। आदेश पत्रक पर अंकित बार कोड की जांच में पता चला कि यह किसी अन्य वाद का है, न कि प्रश्नगत वाद संख्या-टी-202105440408286 से संबंधित। इसके अलावा, आदेश पत्रक पर ऊपर तरफ संबंधित वेवपोर्टल का यू०आर०एल० एवं नीचे पेज संख्या एवं दिनांक व समय अंकित नहीं है, जो कि पोर्टल से प्रिन्टेड आदेश पत्रक पर आमतौर पर अंकित होती हैं।

कूटरचना का तरीका

जांच में यह भी पाया गया कि मदरसे के प्रबंधक द्वारा फर्दकाम पत्रक का अवलोकन किया गया, दावा वादी के पृष्ठ भाग को फर्दकाम पत्रक बनाया गया है, जिसपर दि० 13.03.2023 को अंकित है कि “आज अधिवक्तागण के प्रस्ताव के कारण सुनवाई दिनांक 15.05.2023 को पेश हो।” इसके बाद दिनांक 07.04.2023 को वाद से संबंधित पोर्टल से आदेश पत्रक प्रिन्ट कर पत्रावली में संलग्न किया गया है, जिसपर दिनांक 19.06.2023 एवं 10.07.2023 का फर्दकाम अंकित है।

कार्रवाई की गई

जिलाधिकारी ने जांच रिपोर्ट के आधार पर उप जिलाधिकारी कसया को प्रकरण को दुरुस्त करने के लिए निर्देशित किया। इसके बाद, प्रकरण को दुरुस्त कर संबंधित दोषी कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया और लाभार्थी सेराज अहमद, प्रबंधक, अर्जुमन इस्लामिया फैजुल उलूम तथा तत्कालीन पेशकार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई।

गंभीर आरोप

मदरसे के प्रबंधक पर लगाए गए आरोप गंभीर हैं और इसकी जांच में कूटरचना की पुष्टि हुई है। यह मामला सरकारी धन के दुरुपयोग और कूटरचना का है, जिसकी जांच और कार्रवाई प्रशासन द्वारा की जा रही है।

बाबा की रिपोर्ट —

News Alert 9
Author: News Alert 9

और पढ़ें

Buzz4 Ai
error: Content is protected !!