Newsalert9 (कुशीनगर)
बाबा की रिपोर्ट —
कुशीनगर जिले में जिला उद्योग बंधु/व्यापार बन्धु/श्रम बंधु की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने की। बैठक में विभिन्न उद्योगों और व्यापार से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई और कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

पीएनबी बैंक पर कार्रवाई
जिलाधिकारी ने पीएनबी बैंक द्वारा घोर लापरवाही किए जाने पर सभी सरकारी खातों को अन्य बैंकों में शिफ्ट किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पीएनबी बैंक द्वारा माह मई से लंबित पत्रावलियों को निस्तारित नहीं किए जाने पर यह कार्रवाई की जा रही है।
फूड प्रोसेसिंग को बढावा देने की अपील
जिलाधिकारी ने फूड प्रोसेसिंग को बढ़ाव दिए जाने के संबंध में जनपदवासियों को आह्वान करते हुए कहा कि जो भी इस कार्य हेतु इच्छुक हैं वो उपायुक्त उद्योग के कार्यालय में आवेदन जमा कर दें। उन्होंने कहा कि सभी तहसीलों में 5-5 एकड़ की भूमि चिन्हित की जा रही है जिस पर छोटे छोटे उद्योग स्थापित किए जाएंगे।उन्होंने कहा कि यदि जनपद के लोग इच्छुक नहीं होंगे तो अन्य प्रदेशों के उद्यमियों को बुलाया जाएगा।
बैठक में उपस्थित रहे प्रमुख लोग
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, उपायुक्त उद्योग अभय कुमार सुमन, उपायुक्त राज्यकर एवं अग्रणी जिला प्रबन्धक,जिला विकास अधिकारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी सुश्री अलंकृता उपाध्याय के अतिरिक्त अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ-साथ उद्यमी संघ के अध्यक्ष रामअशीष जायसवाल एवं अन्य उद्यमी व व्यापारीगण उपस्थित रहे।
बाबा की रिपोर्ट —
