पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो पशु तस्कर गोली लगने से घायल-

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Newsalert9

कुशीनगर

कुशीनगर की तमकुहीराज थाना क्षेत्र में पुलिस व गौ तस्करो मे हुई मुठभेड़ में दो तस्करो को गोली लगी। तस्करो के कब्जे से पिकप मालवाहक 6 राशि गॊवंश,अवैध शस्त्र तथा 10,130 रूपये बरामद हुए हैं। तमकुहीराज ,तरयासुजान,सेवरही एवं साइबर थाना द्वारा संयुक्त रूप से गाजीपुर बैरियर के पास  मुठभेड़ में 1-  लालमोहम्मद अंसारी उर्फ लालू अंसारी पुत्र अब्दुल करीम अंसारी निवासी सरया खुर्द थाना तमकुहीराज  2-असगर अली पुत्र वकील मिया निवासी सरया खुर्द थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया गया।दोनो शातिर गौ तस्कर है इनके उपर पहले से कइ मुकदमें दर्ज हैं।दो‌नो के विरूद्ध मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया गया है।

जान की भीख मांगते तस्कर
News Alert 9
Author: News Alert 9

और पढ़ें

Buzz4 Ai
error: Content is protected !!