70वर्ष उम्र के सभी नागरिको को मिलेगा आयुष्मान योजना का लाभ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

विधायक खडडा विवेकानन्द पांडेय ने इसे ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि मोदी योगी की सरकाहै तो सब मुमकिन है।

Newsalert9

डेस्क

केन्द्र सरकार ने 70 साल से ऊपर के सभी बुज़ुर्गों को ‘आयुष्मान भारत’ योजना में शामिल करने का ऐलान किया है।

केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, 70 बर्ष के ऊपर का हर बुजुर्ग चाहे वो ग़रीब हों, चाहे मध्यम वर्ग के हों, चाहे उच्च मध्यम वर्ग के हों,उन्हें पाँच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी।

क्या है खास–

70 साल या इससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिक आयुष्मान प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पाँच लाख रुपये के स्वास्थ्य बीमा का लाभ उठाने के लिए योग्य हैं।

पहले से ही इस योजना के अंतर्गत आने वाले परिवारों के वरिष्ठ नागरिकों को उनके स्वास्थ्य बीमा पर पांच लाख रुपए अतिरिक्त का कवर मिलेगा।

उन वरिष्ठ नागरिकों को भी इसका लाभ मिलेगा जिनके पास निजी स्वास्थ्य बीमा है।हालांकि अन्य सार्वजनिक स्वास्थ्य बीमा के तहत आने वाले वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान भारत स्कीम और उनमें चुनाव करना होगा।

सभी पात्र लाभार्थियों को एक अलग कार्ड जारी किया जाएगा।

यह योजना दुनिया का सबसे बड़ा सरकारी स्वास्थ्य बीमा है,देश के लगभग 55 करोड़ लोग दायरे में आते हैं।

News Alert 9
Author: News Alert 9

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!