प्रधानमंत्री आवास के नाम पर हुए भ्रष्टाचार की जांच ,खडडा से शुरू ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पैसा नहीं देने पर पात्र रह गये आवास से वंचित

–जांच अधिकारी के सामने लोगों ने सिस्टम की खोली पोल—

–शासन द्वारा नामित जांच अधिकारी ने कुशीनगर जनपद के खडडा ब्लाक के सिसवा गोपाल गाँव में की जांच,गड़बड़ी उजागर ।

Newsalert9

कुशीनगर

कुशीनगर जनपद में रिश्वत लेकर  प्रधानमंत्री आवास देने का खेल  मुख्यमंत्री तक पहुँचा।सीएम के  आदेश के बाद जांच शुरू,मचा हड़कंप।

रामकोला के पुर्व विधायक मदन गोविन्द राव ने सीएम के संज्ञान में लाया था ,कुशीनगर मे  प्रधानमंत्री आवास के  भ्रष्टाचार का मुद्दा–

-पुर्व विधायक मदन गोविन्द राव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर कुशीनगर जनपद में प्रधानमंत्री आवास में किए गये भ्रष्टाचार के बारे में बताया था  कि कैसे पंचायती अधिकारियों के संरक्षण में ग्राम पंचायत सचिव व ग्राम विकास अधिकारियों द्वारा 20 से 25 हजार रिश्वत लेकर पात्रों को दरकिनार करके आपात्रो को लाभ पहुँचाकर सरकार की छवि धूमिल की जा रही है।उन्होने खडडा व कप्तानगंज विकास खंड को विशेष रूप से इंगित किया था।

जांच अधिकारी नामित–

–सीएम के कड़े रूख के बाद प्रदेश शासन ने प्रदेश स्तरीय जांच कराने हेतु संयुक्त ग्राम्य विकास विभाग लखनऊ की उपायुक्त श्रीमति सुमनलता को जांच अधिकारी नामित कर जांच करने व रिपोर्ट देने को कहा है।

सोहरौना गाँव में जांच

खडडा विकास खंड के ग्राम सिसवा गोपाल  मे हुई जांच तो ग्रामीणों ने रिश्वत का लगाया आरोप–

–जनपद के खडडा विकास खंड के ग्राम पंचायत सिसवा गोपाल व सोहरौना मे बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री आवास की जांच उपायुक्त ने किया ।जांच मे  गड़बड़ी उजागर हुई। कइ पात्रों ने बताया कि बीस हजार रुपये नहीं दिए तो आवास नहीं दिया गया, जबकि दो मंजिला मकान व संपन्न लोगों को अपात्र होने के बावजूद रिश्वत लेकर आवास दे दिया गया है।जांच अधिकारी अभी एक गाँव में हुई इतनी बड़ी गड़बड़ी को  देखकर हैरान रह गयी। 

सिसवा गोपाल व सोहरौना के ग्राम सचिव धर्मेंद्र यादव पर लगा गंभीर आरोप—

-सिसवा गोपाल गाँव के ग्राम सचिव धर्मेंद्र यादव ने झूठ बोलकर जांच अधिकारी को भटकाना चाहा,लेकिन उसकी झूठ पकड़ी गयी।सोहरौना गाँव में की गयी जांच तो सचिव धर्मेंद्र यादव पर लगा गंभीर आरोप ।।

-आवास से वंचित पात्रों ने ग्राम प्रधान पर भी गंभीर आरोप लगाया।

ग्राप प्रधान व अन्य जिम्मेदार क्या कहते हैं —

ग्राम प्रधान व इससे जुड़े हुए जिम्मेदारो का कहना है कि सारा आरोप निराधार व  राजनीतिक से प्रेरित है।पैसा मांगने का आरोप पूरी तरह असत्य है। कुछ लोग चढाकर या प्रलोभन देकर अनर्गल आरोप लगवा रहे हैं।

सिसवा गोपाल

जांच अधिकारी ने माना की प्रधानमंत्री आवास देने में हुई है अनियमितता–

-जांच अधिकारी सुमनलता ने बताया कि पुर्व विधायक द्वारा सीएम से कुशीनगर जनपद में प्रधानमंत्री आवास देने में की गयी अनियमितता की जांच शासन ने हमे सौपा है। इसी क्रम में खडडा विकास खंड के सिसवा गोपाल व सोहरौना गाँव में जांच की गयी है, प्रारंभिक स्तर जो मेरे द्वारा देखा गया है उसमे गड़बड़ी  मिली हैं ,इसके प्रतीत होता है कि अनियमितता हुई है, जो भी जिम्मेदार है ,उनके विरुद्ध शासन को रिपोर्ट दी जाएगी।।

News Alert 9
Author: News Alert 9

Leave a Comment

error: Content is protected !!