धर्मपरिवर्तन कराकर नाबालिग से शादी की कोशिश करने के मामले में दुसरे धर्म के दो युवक गिरफ्तार ।भेजे गये जेल।।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

हनुमानगंज पुलिस ने की त्वरित कार्यवाई ।

Newsalert9

कुशीनगर

हनुमानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग लड़की को काफी समय से दूसरे समुदाय का एक  लड़का गलत नियत से परेशान कर शारिरिक संबंध बनाने तथा धर्म परिवर्तन करके शादी करने हेतु दबाव डाल रहा था।मना करने पर घर मोबाइल फोन भेजकर बात करने को कहता।इसमे उसका एक साथी भी सहयोगी था। पुलिस ने दोनो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

महिनो से परेशान थी पीड़िता—

लड़की ने बताया कि कुछ माह पहले युवक ने खेत में  जबरदस्ती करनी चाही थी, किसी तरह उनके चंगुल से बच पायी थी। स्कूल आते जाते तथा अन्य कही पर लड़की मिल जाती तो अश्लील हरकत करता था। लोकलाज के भय से वह खामोश रहती,इससे उसका मनोबल बढता गया और उसने शारीरिक संबंध बनाने ,तथा भागकर धर्म बदल शादी करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया।लड़की ने इसकी जानकारी घर वालों को दी तो घर वालो ने बाहर नहीं जाने को कहा।इसके बाद सोहदे ने हिमाकत दिखाते हुए एक छोटे लड़के के हाथों लड़की के घर मोबाइल फोन भेजा और बात करने को कहा।लड़की ने मोबाइल माता पिता को दे दिया। फिर कुछ दिन बाद मनबढ ने दूसरा मोबाइल खरीदकर भेजा ,लड़की ने उसे भी घर वालों को दे दिया ।इसके बाद घर वालों का सब्र का बांध टूट गया, लड़की के परिजनो ने मुख्यमंत्री पोर्टल सहित हनुमानगंज पुलिस को तहरीर दी।पुलिस ने तत्परता दिखाते हुय जांचोपरांत दो युवको पर पाक्सो एक्ट सहित सुसंगत धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया और दोनो के  तलाश में लगी थी। सोमवार को दोनो पुलिस के हत्थे चढ गये।

हनुमानगंज थानाध्यक्ष ने बताया —

इस संबंध में थानाध्यक्ष हनुमानगंज अजय पटेल ने बताया कि मुकदमें में वांछित पतारु अंसारी पुत्र जहीर अंसारी व अवसान अंसारी पुत्र ओली मुहम्मद ग्राम धरमौली (जिन्दा छपरा) थाना हनुमानगंज जनपद कुशीनगर को पकड़ कर जेल भेज दिया गया है।

आनंद कुशवाहा की रिपोर्ट

News Alert 9
Author: News Alert 9

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!