Newsalert9 (कुशीनगर)
बाबा की रिपोर्ट–
केला लदे मालवाहक ,राजनीतिक पार्टी के झंडा लगे वाहन का हो रहा प्रयोग!!
पनियहवा सहित जनपद के अन्य हिस्से से विहार पहुंची शराब ,स्थानीय पुलिस को भनक तक नहीं लगी!!!
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले से बिहार तक शराब तस्करी का बड़ा संजाल सामने आया है। बिहार के बगहा जिले की चौतरवा पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में बड़ी मात्रा में शराब बरामद करने के बाद इसका खुलासा हुआ है कि किस तरह शराब तस्करी का खेल सीमावर्ती क्षेत्रों में चल रहा है।विहार मे पूर्ण शराब बंदी के चलते तस्करो का सिंडिकेट सक्रिय है।
पहला मामला—
बगहा की चौतरवा पुलिस ने शुक्रवार को एक सफारी कार से 1600 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की। कार पर भाजपा का झंडा लगा था और दो नंबर प्लेटें थीं।जो एक विहार व एक हरियाणा का नम्बर लिखा था। पुलिस के पीछा करने पर कार चालक और तस्कर फरार हो गए। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है और वाहन स्वामी के बारे में पता लगाने में जुटी है।
दूसरा मामला—
गुरुवार की अहले सुबह बगहा की चौतरवा पुलिस ने एक पिकअप वैन से 1080 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की। पिकअप वैन के चालक को गिरफ्तार किया गया है। चालक ने बताया कि वह शराब उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के पनियहवा से लादकर बिहार के लौरिया ले जा रहा था।

तस्करी का नया व अनोखा तरीका —
तस्करों ने शराब की खेप को छुपाने के लिए अनोखे तरीके अपनाए। सफारी कार में भाजपा का झंडा लगाकर शराब की बोतलें रखी गई थीं, जबकि पिकअप वैन में केले व पत्ते के नीचे शराब छुपाई गई थी।

चौतरवा पुलिस ने बताया —
चौतरवा थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया है दोनों मामलों में प्राथमिकी दर्ज की है,कुशीनगर के पनियहवा /छितौनी से केले के बीच में छुपाकर लायी जा रही शराब के मामले बृजेश सिंह ग्राम कामता राजपुर थाना गौनाहा ,पश्चिमी चंपारण को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।आगे की जांच चल रही है। कार सवार तस्करो की तलाश चल रही है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि शराब तस्करी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बाबा की रिपोर्ट ——
