Newsalert9
बाबा–
कुशीनगर
वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. निलेश मिश्र ने मठिया के प्रसिद्ध मेले के रामलीला मंचन के शुभारंभ में एक महत्वपूर्ण उद्बोधन दिया , उन्होंने कहा कि भगवान राम का जीवन सनातन के सर्वश्रेष्ठ कर्मों को प्रदर्शित करता है और उनके आदर्शों पर चलकर ही समरस और खुशहाल समाज की स्थापना होगी।

मेले के बारे मे–
इस मेले का आयोजन सांसद कुशीनगर विजय कुमार दुबे और उनके परिजनों द्वारा विगत नौ दशक से किया जाता है । यह एक महत्वपूर्ण आयोजन है जो क्षेत्र के लोगों को एक साथ लाता है और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देता है।

इस मौके पर उपस्थित रहे—-
कार्यक्रम में सांसद विजय कुमार दुबे, डॉ. राजेश सिंह, अनुज दुबे, संदीप श्रीवास्तव, धर्मेंद्र राव, कुणाल राव, कर्मवीर साहनी, योगेश शर्मा, अमरनाथ मद्धेशिया, अवधेश दुबे, ग्राम प्रधान श्रवण कुशवाहा, सुनील गुप्ता, गोरख यादव, मनिंदर सिंह सहित क्षेत्र के लब्धप्रतिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।
बाबा की रिपोर्ट——
