Post Views: 364
Newsalert9 (कुशीनगर)
बाबा की रिपोर्ट—
कुशीनगर के पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 पुलिसकर्मियों को कर्तव्य के प्रति लापरवाही और शिथिलता के कारण लाइन हाजिर कर दिया है। इन पुलिसकर्मियों में उपनिरीक्षक मेराज अहमद (थाना तरयासुजान), उपनिरीक्षक पुरुषोत्तम पाण्डेय (थाना अहिरौली बाजार), उपनिरीक्षक आशुतोष जायसवाल (थाना नेबुआ नौरंगिया), आरक्षी चालक गुलाम (थाना तमकुहीराज), कांस्टेबल दिव्यमान यादव (थाना तमकुहीराज), कांस्टेबल श्री कृष्ण मौर्या (थाना तरयासुजान) और कांस्टेबल विनोद यादव (थाना तमकुहीराज) शामिल हैं।
बाबा की रिपोर्ट—
