Newsalert9 (कुशीनगर)
बाबा
हनुमानगज थाना क्षेत्र के नगर पंचायत छितौनी के पनियहवा तिराहे पर बीते गुरुवार की रात अवैध बालू लदी ट्रेक्टर-ट्राली से दबकर नीरज उर्फ भीम की मौत हो गई। इस दुखद घटना के बाद खडडा विधायक विवेकानन्द पाण्डेय मृतक के परिजनों को ढाढस बंधाया और सहायता का भरोसा दिलाया।
विधायक विवेकानन्द पाण्डेय शनिवार को नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक निषाद के साथ मृतक की मां बिन्दावती देवी से मिले। उन्होंने ढाढस बंधाते हुए कहा कि सरकार और प्रशासन उनके साथ है और हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। विधायक ने मृतक के परिजनों को नगर पंचायत छितौनी में एक नौकरी,सरकारी आवास और 5 लाख रुपये की सरकारी मदद शीघ्र दिलवाने का आश्वासन दिया।
उन्होंने यह भी कहा कि मामले की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
बाबा की रिपोर्ट —