Newsalert9 (कुशीनगर)
बाबा
छितौनी नगरपंचायत के सरस्वती शिशु मन्दिर एंव विद्या मन्दिर के छात्र/ छात्राओं ने शनिवार को गणित व विज्ञान मेले में अपना प्रदर्शन किया । उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मुख्य अतिथि विधायक विवेकानन्द पांडेय ने सम्मानित व प्रोत्साहित किया।
इस मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि एव उपस्थित अन्य गणमान्य ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पार्चन व दीप प्रज्वलित करके किया ।
आयोजित मेले में विद्या मन्दिर के छात्रों में आंचल शर्मा ने प्रथम, मन्नु कुमार ने द्वितीय और सुधा गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, शिशु मन्दिर के छात्रों में रवि कुशवाहा ने प्रथम, हर्षित गुप्ता ने द्वितीय और विनिता भारती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।इनको विधायक ने मेडल व प्रशस्तिपत्र पत्र देकर सम्मानित किया ।
विधायक ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि, प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों की ही प्रतिभा की पहचान होती है,तथा प्रतियोगिता प्रतिभा आकने का एक साधन है। उन्होंने सभी छात्रों को अपने पसंद के अनुसार विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर प्रबन्धक राजेन्द्र मणि तिवारी, अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता और भाजपा नेता सुबाषचन्द्र जायसवाल आदि मौजूद रहे। प्रधानाचार्य अभिनास ने अतिथियों के प्रति आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित किया।
बाबा की रिपोर्ट —