लगा पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा।
चाय दुकानदार निशु मोदनवाल ने मुफ्त में बांटी लड्डू ।
Newsalert9 (कुशीनगर) (बाबा)
भारतीय सेना ने पराक्रम दिखाते हुए ,पाकिस्तान मे घुसकर आतंकियो के अड्डो व आतंकियो को 72 हूरों के पास भेजा है। इसकी जानकारी मिलते ही लोग खुशी मना रहे हैं ,तथा सेना के सौर्य व साहस की प्रशंसा कर रहे हैं।
कुशीनगर जनपद के तमाम शहरो व कस्बो तथा गाँव में लोग भारत माता की जय का नारा लगाते हुए झूम रहे हैं। खडडा नगर पंचायत मे कइ जगहों पर युवा हाथ में भारत का तिरंगा लेकर जय घोष करते दिखाई दिए।

निशु मोदनवाल की चाय के दुकान पर नाश्ता करने पहुंचे लोगों के अंदर देश प्रेम का जोश भी उबलते दिखाई दिया। इस खुशी में शामिल होते हुए दुकानदार निशु व उसके भाइ अवधेश मोदनवाल ने मुफ्त में लोगो में लड्डू बांटा । इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार प्रभात तिवारी,अनुराग तिवारी, भाजपा नेता धीरज सिंह,व्यास गिरी,युवा भाजपा नेता आंनंद सिंह, पकड़ी बृजलाल के प्रधान किशुना यादव, शाहपुर के प्रधान प्रतिनिधि संतोष राय,चश्मा दुकानदार रवि मल्ल,युवा नेता श्र्लोक जायसवाल, चनी मिल कर्मचारी पवन कुमार , सभासद पवन मद्धेशिया,रेडीमेड व्यवसायी अशोक सिंह, विजय भारती सहित बड़ी संख्या में लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाया।
युवा भाजपा नेता आनंद सिंह ने कहा कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी ने दिखा दिया कि 56 इंच का सीना क्या होता है। जो कहा वह करके दिखा दिया । हमे अपनी सेना पर गर्व है।
बाबा की रिपोर्ट —
