श्री गांधी किसान इंटर मीडिएट कॉलेज में जल जमाव की समस्या का एसडीएम व नगरपंचायत ने कराया समाधान !!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Newsalert9(कुशीनगर)

बाबा की रिपोर्ट —

एसडीएम व नगरपंचायत के प्रति विद्यालय परिवार ने जताया आभार ।

श्री गांधी किसान इंटर मीडिएट कॉलेज खडडा के प्रांगण की जमीन नीची हो जाने के चलते बारिश में जल जमाव हो जाता था। इससे छात्रों को परेशानी हो रही थी ,जल जनित विमारियो का खतरा बना रहता था। कालेज के प्रबंधक अमियमय मालवीय, प्रधानाचार्य डॉ अभिषेक कुमार सिंह सहित शिक्षकों ने नगरपंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि दुर्गेश्वर वर्मा और उप जिलाधिकारी/इओ मोहम्मद जफर से मुलाकात कर छात्रों को हो रही परेशानी को बताया तथा समाधान हेतु मिट्टी भरवाने का आग्रह किया ।

छात्रों को मिली राहत ,खिले चेहरे।

एसडीएम ने त्वरित समाधान का आश्वासन दिया और इसके बाद मिट्टी भराई कार्य कराकर राहत प्रदान किया गया।

बाबा की रिपोर्ट —

News Alert 9
Author: News Alert 9

और पढ़ें

error: Content is protected !!