*अपराधियो ने 8 गोली मारी*
डेस्क

विहार के सिवान में बड़ी वारदात हुई है,पुर्व सांसद स्वर्गीय शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा के अत्यंत करीबी युवक को अपराधियो ने गोली मारकर हत्या कर दी है।
सिवान जिले के थाना बड़हरिया के ग्राम गौसी निवासी शहनवाज आलम उम्र 25 वर्ष अपने लग्जरी कार से घर से बड़हरिया की ओर जा रहे थे ,इसी बीच घात लगाए बैठे चार से पांच की संख्या में बदमाशो ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी,शहनवाज को 8 गोली लगी। बदमाश मौके से फरार हो गये।लोगो की मदद से अस्पताल पहुँचाया गया ,जहां मृत घोषित कर दिया गया।बताते चले कि विहार सहित पूरे देश में चर्चित रहे स्वर्गीय पुर्व सांसद शहाबुद्दीन (साहब)के पुत्र ओसामा के बेहद करीबी थे शहनवाज।
हाइप्रोफाइल हत्या के बाद पुलिस महकमे मे हड़कंप मच गया है।
एस पी अमितेश कुमार ने पुलिस टीम गठित कर दिया है ,पुलिस अपराधियो को पकड़ने हेतु छापे मारी कर रही है।
