आनर किलिंग —

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बाइक से बेटी का शव ठिकाने लगाने जा रहा पिता पकड़ा गया ।।

Newsalert9

कुशीनगर

बाइक पर गमछे से बांधकर ,बेटी का शव फेंकने ले जा रहे पिता को रामकोला थाने की खोटही पुलिस चौकी क्षेत्र में पकड़ा गया है।इज्जत के लिए  हत्या की आशंका जताई जा रही है।

नेबुआ नौरगिया थाना क्षेत्र के मठिया आलम गाँव निवासी सुरेश विश्वकर्मा मंगलवार की रात्रि में अपनी 18 वर्षीय पुत्री सरस्वती की लाश को बाइक पर अपने पीठ पर दुपट्टे से बांधकर कही ठिकाने लगाने ले जा रहा था। इस दरम्यान पुलिस ने पकड़ लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। आनर किलिंग की आशंका जताई जा रही है।

News Alert 9
Author: News Alert 9

और पढ़ें

error: Content is protected !!