Search
Close this search box.

गन्ना आवंटन हेतु सुरक्षण बैठक में प्रस्ताव पास–

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

किसानो ने कहा हमे आइपीएल पर पूर्ण विश्वास है। गन्ना खडडा मिल को ही देंगे।

Newsalert9

कुशीनगर

कुशीनगर जनपद के खडडा सहकारी गन्ना समिति के परिसर में शुक्रवार को आयोजित गन्ना सुरक्षण समिति की बैठक में किसानों ने एक स्वर में आइपीएल चीनी मिल खडडा को गन्ना देने की बात कही।किसानो की मंशा व क्षेत्र में गन्ना की उपलब्धता के आधार पर प्रस्ताव पारित किया गया ।

अगामी पेराई सत्र 2024-25 के लिए खडडा क्षेत्र में मौजूद गन्ने की क्षेत्रफल व उपलब्धता के सापेक्ष किस चीनी मिल को कितने गन्ने का आवंटन किया जाय इसके लिए बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में आइपीएल चीनी मिल खडडा के अलावा, ढाड़ा,रामकोला, पिपराइच,गड़ौरा आदि मिलो के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया तथा अपनी , मांग रखी। बैठक में मौजूद सैकड़ों गन्ना किसानो ने स्वमेत स्वर में मांग किया कि ,गन्ना क्रय केन्द्र सोहगीबरवा, शिवपुर, हरिहरपुर, बालगोविन्दछपरा, डोमा प्रथम व द्वितीय, मदनपुर प्रथम व द्वितीय, कलनही, शिवदत्त छपरा, परशुरामपुर, शेषर छपरा, परसौनी प्रथम व द्वितीय,को आइपीएल चीनी मिल खडडा को हर हाल में दिया जाय।

क्षेत्र के गन्ना पर पहला हक आइपीएल का–किसान

किसानो व गन्ना किसानो के जनप्रतिनिधियो ने दूसरे मिलों के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि खडडा क्षेत्र के किसानों की मांग पर आइपीएल समूह द्वारा मिल का क्षमता विस्तार किया जा रहा है ,ऐसे मे क्षेत्र में मौजूद गन्ने पर पहला हक आइपीएल का है।

किसानों की मंशा के अनुसार प्रस्ताव पास–

बैठक में भाग ले रहे गन्ना विकास परिषद खडडा के अध्यक्ष सुप्रीयमय मालवीय, गन्ना विकास समिति के अध्यक्ष श्रीकिशुन यादव ,किसान नेता दयानिधि मणि त्रिपाठी, संजय यादव, सचिव प्रहलाद, तथा आइपीएल खडडा के गन्ना प्रबंधक सुधीर कुमार आदि ने गहन मंथन के बाद किसानों के मांग को ध्यान में रखते हुए प्रस्ताव पारित किया।यह प्रस्ताव जिला गन्ना अधिकारी के जरिए केन कमिश्नर /शासन को भेजी जाएगी ।आइपीएल खडडा के गन्ना प्रबंधक सुधीर कुमार ने आंकड़े के साथ अपनी मांग रखी ,जिसे अनदेखा नहीं किया जा सका।

किसानों की खुशहाली व विश्वास ही हमारी पूंजी है—एन पी सिंह

आइपीएल चीनी मिल खडडा के प्रधान प्रबंधक एन पी सिंह ने गन्ना किसानों द्वारा मिल के प्रति दिखाए गये समर्थन पर आभार जताते हुए कहा कि चीनी मिल का विस्तार तेजी से चल रहा है,समय से पेराई शुरू हो जाएगी।आइपीएल समूह अपने गन्ना किसानों को अपना परिवार मानती है ,किसानों की खुशहाली व विश्वास ही हमारी पूंजी है।

बैठक में सभी किसानों व जनप्रतिनिधियो तथा मिल प्रतिनिधियों के विचार के बाद प्रस्ताव पास किया गया — सुप्रीयमय मालवीय ।।

गन्ना विकास समिति के अध्यक्ष सुप्रीयमय मालवीय ने उक्त बात बताते हुए कहा कि बैठक में मौजूद किसानो ने आइपीएल चीनी मिल खडडा को अपना गन्ना देने की जबरदस्त मांग की।सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए प्रस्ताव पास किया गया है।

News Alert 9
Author: News Alert 9

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai
error: Content is protected !!