कुशीनगर में प्रेमी युगल की पोल में बांधकर पीटाई।लड़की के बाल काटे गये।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

newsalert9

कुशीनगर

कुशीनगर जनपद के कसया थाना क्षेत्र के एक गाँव में एक प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने आपत्तिजनक हाल में पकड़कर बिजली के पोल में बांधकर पीटा। लड़की के बाल काट दिए गये।दोनो हाथ जोड़कर भीड़ से छोड़ देने की गुहार लगाते रहे। पुलिस भी मौजूद थी।बाद में  पुलिस ने दोनों को थाने ले जाकर बचाया।

क्या है पूरा मामला —
इस मामले में पहले भी दोनों घर से भाग चुके हैं। लड़की के परिजन इस रिश्ते को मानने को तैयार नहीं हैं। लड़के के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था,पुलिस ने उसे जेल भेजा था, लेकिन लड़की ने कोर्ट में बयान देकर लड़के को बचा लिया था। इतना सब होने के बावजूद दोनो चोरी छुपे मिलते रहते थे। रात्रि में दोनो सुनसान जगह पर आपत्तिजनक हाल में थे ,तभी ग्रामीणों ने पकड़ ,लिया और घर वालों को सूचना दी ।

कार्यवाई

पुलिस क्षेत्राधिकारी कुन्दन कुमार ने बताया —

प्रेम प्रसंग के शक में लड़के व लड़की के साथ मारपीट व अभद्रता के मामले में मुकदमा दर्जकर तीन लोगो को हिरासत में लिया गया है।

पिटाई का विडियो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल ।।

समाज पर प्रभाव–
इस घटना ने एक बार फिर से समाज में व्याप्त असहिष्णुता और प्रेम की आजादी पर सवाल उठाए हैं। यह घटना हमें सोचने पर मजबूर करती है कि क्या हमारा समाज अभी भी प्रेम और स्वतंत्रता की समझ नहीं रखता,और कानून को हाथ में लेने से नहीं हिचकता।।

News Alert 9
Author: News Alert 9

और पढ़ें

error: Content is protected !!