Newsalert9
पकड़ी बाजार (देवरिया )
देवरिया जनपद के सुरौली थाना क्षेत्र के ग्राम फुलवारीया निवासी राजेंद्र राजभर के 5 वर्षीय पुत्र अजीत का बोलेरो सवार अपहरणकर्ताओं ने अपहरण कर लिया। पीड़ित पिता का आरोप है कि कुछ दिन पहले 50 हजार रुपये में बच्चे को खरीदने की कोशिश की गई थी, लेकिन दंपति ने बच्चा देने से इनकार कर दिया था।
बृहस्पतिवार को रात भोजन के बाद राजेंद्र राजभर और उसकी पत्नी रेखा देवी गहरी नींद में सो गए थे। रात दो बजे जब राजेंद्र की आंख खुली, तो उसने अपने पुत्र अजीत को नहीं देखा। उसने शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 2 लोगों को हिरासत में लिया है और मामले की जांच की जा रही है।
थाना प्रभारी अनिल कुमार ने कहा कि दो लोगो को हिरासत में लेकर जांच चल रही है ,महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
पकड़ी बाजार से धीरेन्द्र तिवारी की रिपोर्ट ।
