Search
Close this search box.

ससुराल से विवाहिता गायब,,अनहोनी की आशंका जताते हुए पिता ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Newsalert9 (कुशीनगर)

बबलू की रिपोर्ट —

रामकोला थाना क्षेत्र के ग्राम चकचिन्तामणि निवासी रामाज्ञा कुशवाहा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी लड़की अंगीरा की शादी लगभग दो साल पहले वृजेश कुशवाहा ग्राम- देवताहा (सहबजवा) थाना नेबुआ नौरगिया के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही लड़की और दामाद में कहा-सुनी होती रहती थी, जिसके लिए पंचायत भी हुई थी।

पंचायत में दामाद से पूछा गया था कि अगर लड़की को रखना है तो ठीक से रखिए, नहीं तो तलाक दे दीजिए। दामाद ने कहा था कि वह तलाक नहीं देंगे और ठीक से रखेंगे, लेकिन इसके बावजूद भी दामाद बृजेश, उसके भाई पन्नेलाल और उनकी माता, भाभी ने लड़की को प्रताड़ित किया।

अब लड़की ससुराल से गायब हो गई है और इसकी कोई जानकारी नहीं है।

रामाज्ञा कुशवाहा ने पुलिस से निवेदन किया है कि उपरोक्त आरोपियों पर उचित कार्यवाही की जाए तथा लड़की को ढूढा जाय।

बबलू की रिपोर्ट—-

News Alert 9
Author: News Alert 9

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!