Newsalert9 (तमकुहीराज)
पारसनाथ की रिपोर्ट —
कुशीनगर के तमकुहीराज तहसील मुख्यालय में पूर्व विधायक एवं पुर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की अगुवाई में ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया। उनकी मांग है कि प्रस्तावित एनएच 727बी के लिए अधिग्रहीत की जा रही भूमि का उचित मुआवजा दिया जाए और किसानों की शिकायतों की अनदेखी न की जाए।
धरना प्रदर्शन में शामिल ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि तहसील प्रशासन और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के जोर जबरदस्ती एवं मनमानेपन के कारण हरिहरपुर, डूभा, गाजीपुर, सरया बुजुर्ग, हरदियां, रकबा आदि गांवों के ग्रामीण पीड़ित हैं।
पूर्व विधायक अजय कुमार लल्लू ने धरना आंदोलन के उपरांत एसडीएम की गैर मौजूदगी में नायब तहसीलदार कुंदन वर्मा को चार सूत्रीय मांगों का पत्रक देकर धरना आंदोलन समाप्त किया।
इस दौरान प्रभु गुप्ता, रामप्रताप, हरिकेश सिंह, राम अवध चौहान, ऐनुल हक, उमेश कुशवाहा, अमरनाथ ठाकुर, जुगुल ठाकुर आदि मौजूद रहे।
तमकुहीराज से पारसनाथ की रिपोर्ट —