Newsalert9 (महराजगंज)
संजय की रिपोर्ट —
महराजगंज जनपद के चौक थाना क्षेत्र के चौक – मिठौरा मार्ग पर सड़क के उत्तर तरफ गड्ढे में खून से लथपथ संदिग्ध परिस्थितियों में एक पचहत्तर वर्षीय बुजुर्ग का शव मिलने की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। सीओ निचलौल अनुज कुमार व प्रशिक्षु सीओ दीपशिखा वर्मा फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचे और मौके का निरीक्षण किया। टीम ने साक्ष्य संकलन किया गया । पुलिस की छानबीन में मृतक की पहचान नगरपंचायत चौक के कटया निवासी लच्छन गुप्ता 75 वर्ष के रूप में हुई ।परिजनो को सूचना मिली तो कोहराम मच गया। पुलिस इसे दुर्घटना मानकर जांच कर रही है।
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष रामचरन सरोज ने बताया कि मामला एक्सीडेंट का है। परिजनों की तरफ से तहरीर मिला है, मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्यवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
महराजगंज से संजय की रिपोर्ट —