Newsalert9 ( छितौनी)
डी कुमार
ज्ञानोदय इंटर कॉलेज बेलवनिया में शनिवार को पुरातन छात्र/छात्राओं के मिलन समारोह की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पुरातन छात्र परिषद के पदाधिकारियों का चुनाव किया गया, जिसमें डॉ. कमलेश वर्मा और सुशील कुमार गुप्ता को संगठन का संरक्षक चुना गया।

बैठक की शुरुआत दीप प्रज्वलन और प्रार्थना नृत्य से की गई। विद्यालय के पूर्व छात्र रहे डॉ कमलेश वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य पुरातन छात्रों को एक मंच पर लाना और विद्यालय के विकास के प्रति अपना योगदान करना है।

बैठक में मेराज आलम भूतपूर्व सैनिक को अध्यक्ष, डॉ पूजा गुप्ता को उपाध्यक्ष, रुस्तम अली को सचिव, अंजली राज को उपसचिव, शंभू कुशवाहा सजल को कोषाध्यक्ष, अविनाश कुमार को शिक्षक कोषाध्यक्ष और कमलेश खरवार को पी.आर.ओ. चुना गया। ओम प्रकाश गुप्ता को संचालक शिक्षक प्रतिनिधि बनाया गया।
इस बैठक में विद्यालय के प्रबंधक फादर टोबिन और अन्य अतिथियों फादर साबू, फादर डोमनिक, फादर साजी, फादर टोबिन, फादर जोजो, रोहित चौधरी, नूरुल हसन आदि उपस्थित रहे।
डी कुमार की रिपोर्ट —
