Search
Close this search box.

मदनपुर सुकरौली में वार्षिकोत्सव व प्रतिभा सम्मान समारोह

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Newsalert9 (कुशीनगर)

बाबा—

विकास खंड खडडा के उच्च प्राथमिक विद्यालय मदनपुर सुकरौली में वार्षिकोत्सव व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर  विधायक विवेकानंद पाण्डेय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती जी प्रतिमा पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्वलन से हुई, जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी अमित चौहान, ग्राम प्रधान सपना सिंह, एसएमसी अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, जनार्दन प्रसाद, राकेश मिश्रा, प्रहलाद पासवान ने भाग लिया।

इसके बाद गणेश वंदना, शिव वंदना, झांसी की रानी, रामलीला, लड़कियों की सुरक्षा पर आधारित नृत्य नाटिका, शिक्षा का महत्व, फरुहाई, बूढ़ी काकी, पर्यावरण पर आधारित ना काटो मुझे बहुत दुःखता है, आदि प्रमुख कार्यक्रम आयोजित किए गए।

इस अवसर पर विधायक विवेकानंद पाण्डेय ने सत्र 2024-25 में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता अर्जित करने वाले बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया,तथा स्कूल के विकास हेतु योगदान देने की बात कही ।

खंड विकास अधिकारी विनीत कुमार यादव ने विद्यालय के समस्त शिक्षकों को माल्यार्पण कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष दुर्गेश्वर वर्मा, राज्य पुरस्कार प्राप्त अध्यापक सूर्यप्रताप, प्रधानाध्यापक अभीप्सित कुमार, दीवान सिंह, एकता पारीक, प्रज्ञानंद, महर्षि ज्योति अग्रहरि, महेंद्र कुमार, देवेंद्र सिंह, माला देवी, कृष्ण प्रताप सिंह, सतेन्द्र सिंह, आनंद सिंह, जय प्रकाश सिंह, रोहित सिंह, अरविंद चौधरी, रमेश, रितेश सिंह, विपिन, अरविन्द गुप्ता, देवेंद, केदारनाथ गुप्ता सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अनुदेशक विनय कुमार सिंह ने किया।

बाबा की रिपोर्ट —

News Alert 9
Author: News Alert 9

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!