Newsalert9 (कुशीनगर )
बाबा —
आई.पी.एल. चीनी मिल ने पेराई सत्र 2024-25 का समापन किया। इस सत्र में 121 दिनों में 24.83 लाख कुंतल गन्ने की पेराई की गई।
चीनी मिल के यूनिट हेड एन. पी. सिंह एवं केन हेड सुधीर कुमार ने बताया कि गतवर्ष की तुलना में इस वर्ष 12 हजार कुंतल अधिक गन्ना पेराई किया गया। उन्होंने कहा कि चीनी मिल का विस्तारिकारण कर समय से मिल में पेराई करना रहा इस वर्ष सफल पेराई सत्र का मुख्य कारण।

उन्होंने बताया कि किसान भाइयों द्वारा आपूर्ति किए गए गन्ने का भुगतान 01 मार्च 2025 तक खरीदे गए 20.93 लाख कुंतल गन्ने का भुगतान 7729.18 लाख रुपये का कर दिया गया है। उन्होंने किसान भाइयों से विनम्र अनुरोध किया कि आगामी वर्ष में समय से इसी क्षमता से चलाया जाएगा, जिसके लिए अपने पेड़ी व पौधा गन्ने की अच्छे से देखभाल कर अपनी पैदावार बढ़ाएं।
समापन के समय विभागध्यक्ष यांत्रिक, उत्पादन, लेखा, तथा समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी के साथ विधि विधान से पूजा अर्चना किया गया।
बाबा की रिपोर्ट —
