Newsalert9 (कुशीनगर)
बाबा
चीनी मिल खडडा में गन्ना की कमी के कारण मिल प्रबंधन ने खुली खरीद की सुविधा शुरू कर दी है। यह जानकारी चीनी मिल के यूनिट हेड एन. पी. सिंह और केन हेड सुधीर कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि मिल की पेराई छमता के अनुसार विगत दिनों से आवश्यकता अनुसार गन्ना नहीं मिल पा रहा था, जिसके कारण मुख्य, अतिरिक्त एवं स्टैंडिंग केन कैलेंडर की समस्त पर्चीया जारी करने के बाद 12 मार्च 2025 से मिल गेट एवं वाहय क्रयकेन्द्रो पर फ्री पर्ची पर खुली खरीद की जा रही है।
इसके साथ ही मिल प्रबंधन ने प्रथम एवं द्वितीय मिल बंदी सूचना समिति और मिल गेट पर चस्पा कर दी है और मिल गेट एवं चीनी मिल एरिया में प्रचार वाहन से प्रचार भी कराया जा रहा है।
मिल प्रबंधन ने किसानों से अनुरोध किया है कि वे अपना पेराई योग्य गन्ना अति शीघ्र आपूर्ति कर दें और आगामी वर्ष हेतु अधिक से अधिक गन्ने की बुवाई करें। इसके लिए किसानों को अपनी बुवाई हेतू बीज गन्ने को रोकते हुए ही गन्ना मिल में आपूर्ति करने का आग्रह किया गया है।
बाबा की रिपोर्ट —
