Newsalert9 (कुशीनगर)
वेद
पडरौना तहसील क्षेत्र के ढोरही गांव के युवक सृजन ने कांस्टेबल पद पर चयन लेकर परिवार और क्षेत्र में खुशी का माहौल बना दिया है।सृजन ने अपनी पढ़ाई को लेकर काफी संघर्ष किया है।तब जाकर इनको यह सफलता हासिल हुई है।क्षेत्र के लोगों ने उन्हें बधाई देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
विशुनपुरा ब्लॉक क्षेत्र के ढोरही गांव के सुनील मिश्रा की दो संताने एक बेटा और एक बेटी हैं।जिसमें बड़ा लड़का सृजन पढ़ाई में बहुत ही होनहार रहा है।घर की स्थिति दयनीय होने के बाद भी सृजन ने मन लगाकर पढ़ाई की।बिना किसी सुविधा के सृजन ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में अच्छे नंबर लाए। ग्रेजुएशन के बाद सृजन ने दिग्विजय नाथ पीजी कालेज से बीएड भी कर ली थी।सृजन के मामा के यहां से पढ़ाई में काफी मदद मिलती थी।सृजन की सफलता पर इनके बाबा उमाशंकर मिश्र, सुरेशनाथ मिश्रा, हरिनारायण मिश्रा, सोनू मिश्रा,धीरज मिश्रा,मनोज शुक्ला, मंटू मिश्रा,रमन मिश्रा,रामायण कुशवाहा, बिकाऊ कुशवाहा,आशुतोष मिश्रा आदि ने प्रसन्नता जाहिर की है।
वेद की रिपोर्ट —
