नवागत एसडीएम और वकीलों के बीच परिचयात्मक बैठक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Newsalert9 (कुशीनगर)

बाबा की रिपोर्ट —

खडडा तहसील सभागार में सोमवार को नवागत उपजिलाधिकारी रामवीर सिंह और वकीलों के बीच परिचयात्मक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में एसडीएम ने वकीलों के साथ समन्वय स्थापित करने और न्यायिक कार्य के संचालन में सहयोग करने की बात कही।

नवागत एसडीएम रामवीर सिंह के साथ परिचयात्मक बैठक करते अधिवक्ता ।।

एसडीएम ने बताई अपनी प्राथमिकता

एसडीएम रामवीर सिंह ने कहा कि उनका प्राथमिक उद्देश्य वकीलों के साथ समन्वय स्थापित कर वादकारियों को त्वरित न्याय दिलाना है। उन्होंने कहा कि पत्रावली निस्तारण में प्रक्रिया का पूर्ण पालन सुनिश्चित किया जाएगा।

वकीलों की मांगों पर एसडीएम का आश्वासन

वार संघ के अध्यक्ष अरविन्द पांडेय ने कहा कि तहसील में पेयजल की व्यवस्था के साथ दक्षिणी द्वार खोला जाना चाहिए। एसडीएम ने इन मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया।

उल्लेखनीय है कि पुर्व उपजिलाधिकारी के समय वार व बेंच में अविश्वास की खाइ काफी चौड़ी हो गयी थी।अब उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में दोनों तरफ से जनकल्याण के लिए त्वरित ,सुलभ न्याय का मार्ग प्रशस्त कर उस खाइ को पाट दिया जाएगा ।

बाबा की रिपोर्ट —

News Alert 9
Author: News Alert 9

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai
error: Content is protected !!