मध्याह्न भोजन की जानकारी पोर्टल पर अपलोड नहीं करने वाले प्रधानाचार्यो का रूकेगा वेतन ।
Newsalert9 (कुशीनगर)
बाबा की रिपोर्ट —
जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा के अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई। साथ ही जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई।

*डीएम ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश*
जिलाधिकारी ने शैक्षणिक सत्र 2025 में नवभारत साक्षरता मिशन, स्कूल हर दिन आए कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालयों में नव प्रवेशित बच्चों की संख्या के बारे में पूछताछ की। उन्होंने ऑपरेशन कायाकल्प के संतृप्तिकरण और सभी पैरामीटर के बारे में आवश्यक पूछताछ की।
*निर्देश*
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि राइट टू एजुकेशन (आर टी ई) योजना के तहत निजी विद्यालयों में नामांकन के संबंध में जानकारी लेते हुए प्रभावी कार्यवाही की जाए। उन्होंने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों के नव संरचनात्मक विकास पर जोर देते हुए कहा कि सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का सर्वे करा लिया जाए और जो भी खामियां हैं उन्हें सूचीबद्ध कर संरचनात्मक विकास के कार्य भी कराए।
*अन्य निर्देश*
जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालयों में कम छात्रों वाले बच्चों को निकटवर्ती विद्यालय में मर्ज किए जाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मध्यान्ह योजना अंतर्गत पोर्टल पर बच्चों की संख्या अपलोड नहीं करने पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जिन विद्यालयों द्वारा पोर्टल पर फीड नहीं किया जा रहा है, उस विद्यालय के प्रधानाचार्य के वेतन आहरण पर रोक लगाई जाय।
*बैठक में उपस्थित अधिकारी*
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त खंड शिक्षा अधिकारीगण तथा अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
बाबा की रिपोर्ट —
