Newsalert9 (कुशीनगर)
बाबा की रिपोर्ट
पुलिस लाइन से रविन्द्र नगर चौराहे तक तिरंगा पद यात्रा एवं पडरौना स्थित सुभाष चौक तक निकाली गई बाइक रैली का शुभारंभ बीज विकास निगम के उपाध्यक्ष राजेश्वर सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय, जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा व मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।

13 से 15 अगस्त तक हर घर में तिरंगा फहराने हेतु की गई अपील
इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं ने रैली में तिरंगे लिए आम जनमानस को घरों में तिरंगा फहराने हेतु प्रेरित किया। स्काउट गाइड, एनसीसी कैडेट अपने बैंड के साथ, शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। तिरंगा यात्रा कार्यक्रम के अवसर पर अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक, डीडीओ, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
तिरंगा यात्रा का उद्देश्य
तिरंगा यात्रा का उद्देश्य लोगों में देशभक्ति की भावना को जगाना और हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाना है। जिलाधिकारी ने बताया कि 13 से 15 अगस्त तक हर घर में तिरंगा फहराने के लिए लोगों से अपील की गई है।
बाबा की रिपोर्ट —
