सांसद विजय कुमार दुबे ने किया पंचायत भवन का लोकार्पण —

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Newsalert9 (कुशीनगर)

बाबा की रिपोर्ट —

कुशीनगर के सांसद विजय कुमार दुबे ने रामकोला विधानसभा, विकास खंड कप्तानगंज के ग्राम बरवा ख़ास में पंचायत भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पंचायत भवन के निर्माण से ग्रामीण विकास को नयी गति मिलेगी और ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों को बढ़ावा मिलेगा।

वीर सैनिक परिवार को सम्मानित किया

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सांसद विजय कुमार दुबे ने वीर सैनिक परिवार को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि देश की सरहद पर वीर सैनिकों की कुर्बानी ही हमारी आज़ादी की असली नींव है। इस अवसर पर उन्होंने वीर सैनिकों के परिवार को सम्मानित कर उनके योगदान को याद किया।

वृक्षारोपण किया

सांसद विजय कुमार दुबे ने  माँ के नाम एक वृक्षारोपण किया। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ियाँ भी छाँव, हवा और जीवन की हरियाली महसूस कर सकें। वृक्षारोपण के माध्यम से उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के महत्व को भी रेखांकित किया।

ग्रामीण विकास को बढ़ावा

सांसद विजय कुमार दुबे ने कहा कि ग्रामीण विकास के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है और पंचायत भवन के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों को बढ़ावा मिलेगा।

बाबा की रिपोर्ट —

News Alert 9
Author: News Alert 9

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!