Newsalert9 (कुशीनगर)
बाबा की रिपोर्ट —
कुशीनगर के सांसद विजय कुमार दुबे ने मठिया बुजुर्ग गाँव में तालाब में नहाते वक्त दो मासूमों के डूबने से निधन की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया और आर्थिक मदद कर परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

दो मासूमों की मौत ,द्रवित हुए सांसद —
10 अगस्त रविवार को गाँव के सार्वजनिक पोखरे में नहाते समय हिमांशु शर्मा 7 वर्ष व आफरिन 8 वर्ष की डूबकर मौत हो गई थी। यह गाँव सांसद का गृह निवास भी है। लोकसभा की कार्यवाही चलने के चलते सांसद दिल्ली थे,। बृहस्पतिवार को वह शोकाकुल परिजनों से मिले तो उनके दुःख को देख सांसद द्रवित हो गये उन्होंने कहा कि घटना काफी दुखदाई और कष्टदायक है। सरकार की ओर से हर संभव मदद की जाएगी।
उन्होंने दूरभाष पर संबंधित अधिकारियों से वार्ता की और शोकाकुल परिजनों को अहेतुक सहायता राशि सहित अन्य सरकारी सहायता लाभ जल्द से जल्द दिलाने के लिए निर्देशित किया।
इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता डाक्टर नीलेश मिश्रा, संदीप श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान सन्तोष यादव, प्रदुम्न तिवारी, सन्तोष दुबे, धीरज तिवारी, बालमुकुंद दुबे, शैलेंद्र सिंह, डब्लू शर्मा, बिरजू शर्मा, संजय यादव आदि उपस्थित रहे।
बाबा की रिपोर्ट —-
