घर के अंदर आराम फरमा रहा था मगरमच्छ, घर वालों की नींद खुली तो मचा हड़कंप —

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Newsalert9 (महराजगंज)

अभिषेक की रिपोर्ट —

महराजगंज जनपद के सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग के शिवपुर यूनिट अंतर्गत सोहगीबरवा ग्राम सभा के भोथहा टोला में उस समय हड़कंप मच गया जब रात एक बजे एक मगरमच्छ ने छेदी पटेल के घर में प्रवेश कर लिया। ग्रामीणों ने बताया कि रात में सभी लोग सोए हुए थे तभी अजीब सी हलचल हुई, जब छेदी पटेल ने देखा तो मगरमच्छ उनके घर में मौजूद था। इसके बाद ग्रामीणों ने शोर मचाया और देखते ही देखते भीड़ इकट्ठा हो गई।

नदी में छोड़ दिया गया मगरमच्छ ।

वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग सोहगीबरवा शिवपुर रेंज को सूचना दी, जिसके बाद वन दरोगा राम फेर टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मगरमच्छ को पकड़ लिया। रात होने के कारण मगरमच्छ को नदी में नहीं छोड़ा गया और आज सुबह इसे नारायणी नदी में छोड़ दिया गया।

वन दरोगा ने बताई वजह

वन दरोगा राम फेर ने बताया कि हर तरफ पानी भरा होने के कारण मगरमच्छ गाँव में चला आया था। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं अक्सर बाढ़ के समय होती हैं जब वन्यजीव अपने प्राकृतिक आवास से बाहर निकलकर आबादी वाले क्षेत्रों में आ जाते हैं।

मौके पर मौजूद रहे

इस मौके पर राम फेर वन दरोगा, शिब्बन यादव, श्री पद प्रसाद, मुनीब प्रसाद, राम हरि के अलावा कई ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी ने राहत की सांस ली जब मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़कर नदी में छोड़ दिया गया।

अभिषेक की रिपोर्ट —

News Alert 9
Author: News Alert 9

और पढ़ें

error: Content is protected !!