आरपीआईसी कान्वेंट स्कूल में पुरस्कार वितरण समारोह -सांसद के हाथों पुरस्कृत हुए मेधावी —

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

स्वतंत्रता दिवस धूम धाम मनाया गया ।।

Newsalert9 (कुशीनगर )

बाबा की रिपोर्ट —

आरपीआईसी कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मेडल, ट्रॉफी और नकद राशि पुरस्कार स्वरूप दी गई।

मुख्य अतिथि और विशेष अतिथि

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुशीनगर क्षेत्र के सांसद विजय कुमार दुबे थे और विशेष अतिथि के रूप में डाक्टर निलेश मिश्रा, खड्डा नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि दुर्गेश्वर वर्मा उपस्थित थे। विद्यालय के संस्थापक महंत तिवारी ने अपना आशीर्वाद देकर कार्यक्रम की सफलता के लिए अपना अनुभव और मार्गदर्शन दिया। भाजपा मंडल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश तिवारी ,संदीप श्रीवास्तव, धीरज तिवारी प्रधान आदि ने भी छात्रों को प्रोत्साहित किया ।

सांसद ने कहा —

मुख्य अतिथि सांसद विजय कुमार दुबे ने अपने संबोधन में कहा, “आज के इस पुरस्कार वितरण समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को बधाई देना मेरे लिए अत्यंत प्रसन्नता का विषय है। यह विद्यार्थियों की मेहनत और विद्यालय के अध्यापकों की निष्ठा का परिणाम है। मैं आशा करता हूं कि भविष्य में भी विद्यार्थी इसी तरह मेहनत करते रहेंगे और अपने विद्यालय का नाम रोशन करेंगे।”

पुरस्कार और सम्मान

कक्षा 10वीं के मेधावी छात्रों को नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। प्रथम पुरस्कार स्वरूप 11,000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 7,100 रुपये और तृतीय पुरस्कार 5,100 रुपये दिए गए। कार्यक्रम की शुरुआत सांसद विजय कुमार दुबे द्वारा दीप प्रज्वलन और सरस्वती जी की प्रतिमा में माल्यार्पण से हुई।

स्कूल प्रबंधन ने अतिथियों का जताया आभार-

प्रबंधक नीरज तिवारी उप प्रबंधक धीरज तिवारी ने अतिथियों का स्वागत व आभार प्रकट करते हुए कहा कि   विद्यालय परिवार के सभी अध्यापकों और अन्य सहयोगियों ने इस कार्यक्रम में अपना बहुमूल्य सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल और उपयोगी बनाने का पूर्ण सफल प्रयास किया। विद्यालय के उज्ज्वल भविष्य को लेकर इस क्षेत्र के लोगों में बहुत आशा और भरोसा है और विद्यालय प्रबंधन इस संकल्प को पूरा करने में लगा हुआ है।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्र प्रेम से सराबोर रहा स्कूल।

15 अगस्त को स्कूल के छात्रों ने राष्ट्रीय प्रेम को दर्शाता कार्यक्रम प्रस्तुत किए।राष्ट्रीय ध्वज शान से फहराया गया।

बाबा की रिपोर्ट —

News Alert 9
Author: News Alert 9

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!