Newsalert9 (कुशीनगर)
बाबा की रिपोर्ट —
कुशीनगर जनपद के खडडा ब्लाक सभागार में मंगलवार को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के अग्रणी बैंक कार्यालय द्वारा वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम वित्त मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे वित्तीय समावेशन संतृप्तिकरण अभियान के तहत आयोजित किया गया था।
मुख्य अतिथि का संबोधन
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के उप महाप्रबंधक ओपी श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वित्तीय समावेशन बैंकिंग, ऋण और बीमा सेवाओं तक पहुंच प्रदान करके समुदायों को सशक्त बनाने के साथ लोगों को अपने पैसे का प्रबंध करने वित्तीय निर्णय लेने और भविष्य के लिए योजना बनाने में मदद करता है।

विभिन्न सामाजिक योजनाओं की जानकारी
कार्यक्रम में बैंकों की विभिन्न सामाजिक योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, अटल पेंशन ,मुद्रा लोन , सीएम उद्यमी योजना और पीएम सूर्यघर योजना आदि के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा हुई।
ऋण वितरण
शिविर में एन आर एल एम समूह की महिलाओं के बीच 115 लाख एवं सीएम युवा उद्यमी के अंतर्गत 90 लाख का ऋण वितरण किया गया। इस दौरान 150 समूह की महिलाओं को ऋण दिया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित रहे प्रमुख लोग
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के क्षेत्रीय प्रमुख राकेश कुमार सिंह , अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक संतोष कुमार ,डीडीएम नाबार्ड राहुल यादव , प्रहलाद कुमार खंड विकास अधिकारी खड्डा , ए के सुमन उपायुक्त उद्योग आदि ने संबोधित किया। अंत में आभार जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक संतोष कुमार ने किया।
बाबा की रिपोर्ट —
