Newsalert9
कुशीनगर
हिन्दी दिवस पर छात्रों ने भाषा एवं हिन्दी व्याकरण तथा कौशल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालो को प्रधान प्रतिनिधि ने पुरस्कृत किया ।

उच्च माध्यमिक विद्यालय ‘ मदनपुर सुकरौली (खडडा) में शनिवार को हिन्दी के विषय में विस्तार से छात्रों को जानकारी दी गयी। इस क्रम में आयोजित प्रतियोगिता में 70 छात्र -छात्राओं ने प्रतिभाग किया। भावना सिंह ने प्रथम, खुशबू भारती द्वितीय, नेहा पासवान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।कौशल दक्षता में ब्लू हाउस की टीम ने बाजी मारी।इस अवसर पर सफल छात्रों को प्रधान प्रतिनिधि विनय सिंह द्वारा पुरस्कृत कर मनोबल बढाया गया । इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य अभीप्सित कुमार, एकता पारीक, महेंद्र कुमार, प्रज्ञानंद, महर्षि ज्योति देव अग्रहरि, देवेंद्र सिंह, दयासागर, स्नेहलता सिंह, सरोज देवी उषा देवी परशुराम निषाद सुनीता देवी रामसूरत निषाद बबीता देवी सहित बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।

