Newsalert9
कुशीनगर
मंगलवार की रात्रि में कसया थाना क्षेत्र में तीन थाने की पुलिस टीम व एक बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गयी, इसमे पुलिस की गोली से घायल बदमाश को पकड़ा गया। इसकी पहचान देवजीत उर्फ संजय उर्फ राजा यादव पुत्र राजेन्द्र यादव ग्राम डिहियां थाना मछली शहर जिला जौनपुर के रूप में हुई ।
पुलिस ने दावा किया है कि —
कसया थाने के हिरण्यवती मोड़ के पास रात्रि में कसया, पडरौना कोतवाली, साइबर थाने की पुलिस टीम जांच कर रही थी ,इसी दरम्यान एक संदिग्ध आता दिखाई दिया ,पुलिस ने रोका ,तो उक्त व्यक्ति द्वारा पुलिस दल पर गोली चला दी गयी,पुलिस की जबाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी,घायल अवस्था में इसे गिरफ्तार कर लिया गया । इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
राजा यादव वर्तमान में कसया थाने के अनिरूधवा गाँव में रहता है। पिछले दिनो न्यायालय में पेशी के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। इसके गिरफ्तारी हेतु एसपी ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। इसके पास से असलहा व कारतूस बरामद हुआ है।
