Search
Close this search box.

बाघ ने चरवाहे को मार डाला–

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

विहार के पश्चिमी चम्पारण में हुई घटना।

Newsalert9

डेस्क

बाघ ने हमला कर बकरी चरवाहे को मार डाला। शव को  2 सौ मीटर गन्ने के खेत मे ले जाकर कुछ हिस्सा खा लिया।काफी मशक्कत के बाद शव को कब्जे में लिया गया ।वन विभाग के अधिकारी मौके पर कैंप कर रहे हैं। पूरा इलाका भय के आगोश मे है।

बिहार के पश्चिमी चम्पारण जिले के सहोदरा थाना क्षेत्र का बनबैरिया गाँव वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगल से सटा हुआ है। इस गाँव के रहने वाले 50 वर्षीय इनरदेव महतो मंगलवार की सुबह अपने खेत में बकरी चरा रहे थे। इसी बीच जंगल से निकलकर  बाघ ने  हमला कर उन्हें मार डाला ।जब इस घटना की जानकारी गाँव वालों को हुई तो लोग दौड़ पड़े ,किसी तरह शव को कब्जे में लिया गया। बाघ वहाँ से कहीं चला गया है। पूरे इलाके में लोग भयभीत हैं। लोगों को बाघ के आदमखोर होने की आशंका सता रही है। एक वर्ष पहले एक आदमखोर बाघ ने 9 लोगों को मार डाला था। बाद में उसे गोली मार दी गयी थी।

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल पर कैंप कर रहे हैं ।

News Alert 9
Author: News Alert 9

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!