Post Views: 106
Newsalert9
कुशीनगर
अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा ने बताया कि 20 सितम्बर 2024 को जनपद में “भूकम्प एवं अग्नि सुरक्षा” विषय पर मॉक एक्सरसाइज आयोजित की जाएगी। इस अभ्यास के लिए जिला स्तरीय इंसीडेंट रिस्पांस टीम का गठन किया गया है, जिसमें सभी संबंधित विभागों को महत्वपूर्ण उत्तरदायित्व सौंपे गए हैं।
मॉक एक्सरसाइज दो स्थानों पर आयोजित की जाएगी:
– अग्नि काण्ड आधारित मॉक अभ्यास जिला अस्पताल परिसर में प्रातः 9:45 बजे से अग्निशमन विभाग द्वारा आयोजित किया जाएगा।
– भूकंप आधारित अभ्यास केन्द्रीय विद्यालय, गंगरानी में प्रातः 9:45 बजे से पुलिस विभाग द्वारा आयोजित किया जाएगा।
जिला आपदा नियन्त्रण केन्द्र कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित है, सम्पर्क नम्बर 9454416282 और 05564-240590 है।
