मोदी कैबिनेट ने दी वन नेशन वन एलेक्शन को मंजूरी।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Newsalert9

डेस्क

मोदी कैबिनेट ने बुधवार को वन नेशन वन एलेक्शन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके तहत देश की 543 लोकसभा सीट और सभी राज्यों की 4130 विधानसभा सीटों पर एक साथ चुनाव होंगे।

पुर्व राष्ट्रीय की अध्यक्षता वाली कमेटी ने सौपी थी रिपोर्ट—

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में गठित कमेटी की रिपोर्ट के बाद यह फैसला लिया गया। कमेटी ने 191 दिन में 18 हजार 626 पन्नों की रिपोर्ट तैयार की, जिसमें सभी विधानसभाओं का कार्यकाल 2029 तक करने का सुझाव दिया गया है।

प्रधानमंत्री ने लाल किले से बताया था जरूरी–

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि देश में वन नेशन वन इलेक्शन हर हाल में 2029 से पहले लागू होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 78वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से कहा था कि देश को आगे ले जाने के लिए वन नेशन, वन इलेक्शन को आगे लाना होगा।

वन नेशन वन इलेक्शन के महत्वपूर्ण विन्दु–

  • देश की सभी लोकसभा और विधानसभा सीटों पर एक साथ चुनाव होंगे।
  • वोटर एक ही दिन, एक ही समय पर अपना वोट डाल सकेंगे।
  • सभी विधानसभाओं का कार्यकाल 2029 तक होगा।
  • कमेटी ने 7 देशों की चुनाव व्यवस्था का अध्ययन किया।

इस फैसले से देश में चुनाव प्रक्रिया में बड़ा बदलाव होगा। अब देश की जनता एक साथ अपने सांसद और विधायक चुन सकेगी।

News Alert 9
Author: News Alert 9

और पढ़ें

Buzz4 Ai
error: Content is protected !!