Newsalert9
कुशीनगर
नेबुआ नौरगिया थाना क्षेत्र में हुई कार्यवाई । धंधेबाज भेजा गया जेल।
रेलवे सुरक्षा बल कप्तानगंज ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रेलवे ई-टिकट कारोबार में शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम सेराज अहमद है, जो नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के सौरहा खुर्द बाजार में जमजम टूर एंड ट्रैवल्स सीएससी सेंटर चलाता था।
गिरफ्तार व्यक्ति ने अवैध रूप से 44 ई-टिकट बनाए थे, जिनकी कुल कीमत 80,562.65 रुपये है। रेलवे सुरक्षा बल कप्तानगंज में इसके खिलाफ मामला दर्ज कर, आरोपी को वाराणसी की अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जिला कारागार वाराणसी भेज दिया गया है।
रेलवे सुरक्षा बल कप्तानगंज की टीम ने साइबर सेल मुख्यालय गोरखपुर से मिले इनपुट के आधार पर यह कार्रवाई की।
इस कार्यवाई में एस आइ गुलाब सरोज, अरविन्द कुमार,व ए एस आइ अजय कुमार राय,अवनिश कुमार राय,हेड का दिनेश्वर राय,तथा सिपाही ओमबीर यादव ,अनुराग प्रताप सिंह शामिल थे।
