Newsalert9
महराजगंज
महराजगंज जनपद के निचलौल विकास खंड के ग्राम सोहगीबरवा की प्रधान शान्ति देवी ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर ग्राम सोहगीबरवा में सरकारी भवन पर अवैध निर्माण व कब्जा के संबंध में शिकायत की है। उन्होंने बताया कि ग्राम सभा की भूमि पर दबंग व्यक्ति रामप्रवेश गुप्ता ने अवैध खाद की दुकान और गोदाम बनाया है, जिससे ग्राम सामुदायिक भवन का निर्माण प्रभावित हो रहा है।
ग्राम प्रधान ने बताया कि उक्त भूमि पर पहले से ही ग्राम सामुदायिक भवन का निर्माण हुआ था, लेकिन अब दबंग व्यक्ति ने अपने प्रभाव का उपयोग करके अवैध निर्माण कर दिया है। उन्होंने जिलाधिकारी से अवैध निर्माण हटाने और ग्राम सभा की भूमि पर सामुदायिक भवन का कार्य फिर से शुरू करने के लिए आदेश देने की मांग की है।
ग्राम प्रधान ने बताया कि यह मामला ग्रामीणों के हितों से जुड़ा हुआ है और अवैध निर्माण के कारण ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। उन्होंने जिलाधिकारी से जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है।
हांलाकि इस मामले में जिलाधिकारी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन ग्राम प्रधान ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही अवैध निर्माण हटाया जाएगा और ग्राम सामुदायिक भवन का कार्य फिर से शुरू होगा।
