Search
Close this search box.

कुशीनगर पुलिस टीम ने अन्तर्जनपदीय प्रतियोगिता में जीता प्रथम स्थान, पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बेटियों (महिला पुलिस कर्मी )ने दिखाई दम -हम नही किसी से कम ।

Newsalert9

कुशीनगर

खेल की खबर

जनपद संतकबीर नगर जोन गोरखपुर में आयोजित अन्तर्जनपदीय प्रतियोगिता में कबड्डी, जिमनास्टिक और खो-खो खेल में कुशीनगर पुलिस टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर जनपदीय पुलिस का गौरव बढ़ाया है।

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर  संतोष कुमार मिश्रा ने आज विजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र और नगद पुरस्कार से सम्मानित किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने टीम के प्रतिभागियों से प्रतियोगिता के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की।

इन लोगों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन ।

कप्तानगंज ने कोई सम्मानित ।

उ0नि0 बृजेश यादव (टीम प्रभारी), हे0का0 शिवधनी यादव, हे0का0 वसन्त यादव, हे0का0 कन्हैया लाल गौंड, हे0का0 सुमित सिंह, हे0का0 चन्द्रशेखर वर्मा, हे0का0 महेन्द्र यादव, हे0का0 संजय यादव, हे0का0 प्रदीप राय, हे0का0 मनीष सिंह, का0 निर्भय सिंह, का0 सुजीत पटेल, का0 अजीत यादव, का0 अमित यादव, म0मु0आरक्षी शीला यादव, म0का0 खुशबू सिंह, म0का0 अंशिका भारती, म0का0 ज्योति गौंड, म0का0 ज्योति तिवारी, म0का0 प्रीती सोनकर, म0का0 क्षमा सिंह, म0का0 पूनम, म0का0 ममता, म0का0 प्रियंका पटेल, म0का0 श्वेता गुप्ता, म0का0 राज नन्दन शामिल हैं।

इस उपलब्धि पर पुलिस अधीक्षक ने टीम को बधाई दी और उनकी प्रतिभा को सराहा।

News Alert 9
Author: News Alert 9

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai
error: Content is protected !!