Post Views: 149
Newsalert9
कुशीनगर
कुशीनगर जनपद के खडडा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर पडरहवा गांव के एक युवक को अपने दो साथियों के द्वारा बहला-फुसलाकर ले जाने और बाद में बेरहमी से पिटाई करने जान से मारने की नियत से गला मरोड़ने का मामला प्रकाश में आया है।युवक का गोरखपुर में इलाज चल रहा है।
पीड़ित युवक की मां फूला देवी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके लड़के अनूप को गांव का एक युवक अपने साथी के साथ बहला-फुसलाकर पडरौना ले गया। देर रात को वापसी पर युवक और उसके साथी ने उनके लड़के को बुरी तरह पीटा और गला मरोड़ फेंक कर फरार हो गये।घायल हाल में किसी तरह परिजनो से संपर्क किया इसके बाद उसे इलाज के लिए तुर्कहा सीएचसी लाया गया।
पीड़ित युवक को तुर्कहा सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया था। गोरखपुर में इलाज चल रहा है।
